वरोरा- माजरी के निकट एक पुल पर व्यस्त यातायात के खुलने के इंतजार में खड़ी एक मारुति कार को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. इस टक्कर में कार में बैठे चार लोग घायल हो गए, जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह दुर्घटना आज शाम 5 बजे घटी. कार वणी से वरोरा आ रही थी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मारेगांव तालुका स्थित वेगांव में जगन्नाथ महाराज देवस्थान का दर्शन कर मारुति कार क्रमांक एमएच 31 जेड 8647 वरोरा की ओर लौट रही थी. माजरी के निकट पटाला में वर्धा नदी के पुल पर गाड़ी आगे के दो वाहनों के निकलने का इंतजार कर रही थी, तभी पीछे से आए एक ट्रक ने कार को ठोस मार दी. ट्रक क्रमांक सीजी 04 जी 6437 भी वणी से ही आ रहा था. इस दुर्घटना में कार में बैठे अशोक रामदास पंधराम (45), वंदना अशोक पंधराम (35), रोशन अशोक पंधराम (19) और सोनु मडावी (19) जख्मी हो गए. सभी स्थानीय आंबेकर लेआउट के निवासी हैं. गंभीर रूप से जख्मी अशोक पंधराम को इलाज के लिए चंद्रपुर भेजा गया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मारेगांव तालुका स्थित वेगांव में जगन्नाथ महाराज देवस्थान का दर्शन कर मारुति कार क्रमांक एमएच 31 जेड 8647 वरोरा की ओर लौट रही थी. माजरी के निकट पटाला में वर्धा नदी के पुल पर गाड़ी आगे के दो वाहनों के निकलने का इंतजार कर रही थी, तभी पीछे से आए एक ट्रक ने कार को ठोस मार दी. ट्रक क्रमांक सीजी 04 जी 6437 भी वणी से ही आ रहा था. इस दुर्घटना में कार में बैठे अशोक रामदास पंधराम (45), वंदना अशोक पंधराम (35), रोशन अशोक पंधराम (19) और सोनु मडावी (19) जख्मी हो गए. सभी स्थानीय आंबेकर लेआउट के निवासी हैं. गंभीर रूप से जख्मी अशोक पंधराम को इलाज के लिए चंद्रपुर भेजा गया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.
http://www.nagpurtoday.in