नागपूर-अखिल भारतीय मराठी चित्रपट महामंडल व माऊली प्रतिष्ठान सोलापुर द्वारा आयोजित कलाकार स्नेह सम्मेलन 2018 में शहर के मल्हार फिल्म आर्ट लघुचित्र के निर्माता/ निर्देशक अक्षय राजेश अहिव का 4 अगस्त को सोलापुर के द हेरिटेज गार्डन में सत्कार किया गया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष मेघराज राज भोंसले (अध्यक्ष अ.भ.म. चित्रपट महामंडल )थे तथा प्रमुख मार्गदर्शक माधव अभ्यंकर सुनील नाईक( चित्रपट निर्देशक )तथा निशिगंधा माली,डाँ.वसवराज कोलुर,राकेश टोले तथा समाजसेविका गीता कपूर की प्रमुख उपस्थिति थी।
प्रसिद्ध अभिनेत्री वर्षा उसगावकर और दीपाली सैयद कुछ महत्व के कारण उपस्थित नहीं रही थी।
कला क्षेत्र में सदा अग्रणीय सोलापुर व कोल्हापुर में आयोजित इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के वर्धा जिला के आर्वी शहर के मल्हार फिल्म आर्ट ने बहुत ही कम समय में लघुचित्र निर्माण में संपूर्ण देश मे ख्याति प्राप्त की है तथा वर्धा तथा शहर का नाम रोशन किया है।.. जिसमें भुक शिक्षणाची( महाराष्ट्र शासन पुरस्कृत )स्वच्छ भारत (भारत सरकार पुरस्कृत) किसान आत्महत्या पर आधारित लघु चित्र (कष्ट,) महिला छेड़खानी पर आधारित (ताई मला माफ कर)तथा सत्यघटना पर आधारित (देहदान) लघुचित्रपट निर्माणकर देश मे अवयव व देहदान करने की प्रेरणा जागृत की,जिसे देखकर अनेकों नेअवयव व देहदान का संकल्प लिया।
अ.भ.म.चित्रपट अध्यक्ष व कार्यक्रम अध्यक्ष मेघराज भोसले ने अक्षय अहिव व टिम की प्रशंसा कर विशेष सत्कार करते हुए आगे भी इस तरह के प्रेरणादायक लघुचित्र निर्माण के लिये प्रोत्साहित किया।
सोलापुर मे हुए इस सत्कार हेतु मल्हार फिल्म आर्ट के संचालक अमित अहिव, अमोल अहिव, अमर कसर,रूचिता गंधे,किशोर बनगर,वैष्णवी गोंदाणे,लक्ष्मी बलकी, अदिति अहिव, वर्षा देशमुख, मयुरी काळे,आकांक्षा अहिव, तनुश्री,वाढीभस्मे, शर्वरी देशमुख, अक्षय प्रधान,कौशिक गोधली,अक्षय खरपे,अनुप सोनटक्के, रवि गवली,आकाश चकोले,शुभम चौकडे,अनिश चोरडिया, कार्तिक दौतारे, मंत्री,आमदार,खासदार डॉक्टर्स,वकील,पुलीस अधिकारी, आदि ने अक्षय अहिव व टीम का अभिनंदन किया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष मेघराज राज भोंसले (अध्यक्ष अ.भ.म. चित्रपट महामंडल )थे तथा प्रमुख मार्गदर्शक माधव अभ्यंकर सुनील नाईक( चित्रपट निर्देशक )तथा निशिगंधा माली,डाँ.वसवराज कोलुर,राकेश टोले तथा समाजसेविका गीता कपूर की प्रमुख उपस्थिति थी।
प्रसिद्ध अभिनेत्री वर्षा उसगावकर और दीपाली सैयद कुछ महत्व के कारण उपस्थित नहीं रही थी।
कला क्षेत्र में सदा अग्रणीय सोलापुर व कोल्हापुर में आयोजित इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के वर्धा जिला के आर्वी शहर के मल्हार फिल्म आर्ट ने बहुत ही कम समय में लघुचित्र निर्माण में संपूर्ण देश मे ख्याति प्राप्त की है तथा वर्धा तथा शहर का नाम रोशन किया है।.. जिसमें भुक शिक्षणाची( महाराष्ट्र शासन पुरस्कृत )स्वच्छ भारत (भारत सरकार पुरस्कृत) किसान आत्महत्या पर आधारित लघु चित्र (कष्ट,) महिला छेड़खानी पर आधारित (ताई मला माफ कर)तथा सत्यघटना पर आधारित (देहदान) लघुचित्रपट निर्माणकर देश मे अवयव व देहदान करने की प्रेरणा जागृत की,जिसे देखकर अनेकों नेअवयव व देहदान का संकल्प लिया।
अ.भ.म.चित्रपट अध्यक्ष व कार्यक्रम अध्यक्ष मेघराज भोसले ने अक्षय अहिव व टिम की प्रशंसा कर विशेष सत्कार करते हुए आगे भी इस तरह के प्रेरणादायक लघुचित्र निर्माण के लिये प्रोत्साहित किया।
सोलापुर मे हुए इस सत्कार हेतु मल्हार फिल्म आर्ट के संचालक अमित अहिव, अमोल अहिव, अमर कसर,रूचिता गंधे,किशोर बनगर,वैष्णवी गोंदाणे,लक्ष्मी बलकी, अदिति अहिव, वर्षा देशमुख, मयुरी काळे,आकांक्षा अहिव, तनुश्री,वाढीभस्मे, शर्वरी देशमुख, अक्षय प्रधान,कौशिक गोधली,अक्षय खरपे,अनुप सोनटक्के, रवि गवली,आकाश चकोले,शुभम चौकडे,अनिश चोरडिया, कार्तिक दौतारे, मंत्री,आमदार,खासदार डॉक्टर्स,वकील,पुलीस अधिकारी, आदि ने अक्षय अहिव व टीम का अभिनंदन किया।