ब्रम्हपुरी:
ग्रामीण क्षेत्र में स्कूल-कालेज में पढ़नेवाले विद्यार्थियों के लिए बस का स्टापेज देने की मांग को लेकर गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से मोर्चा निकाला गया. मोर्टे ने ब्रम्हपुरी डिपो पर दस्तक दी. पश्चात अधिकारियों को निवेदन सौंपाकर बस स्टापेज देने की मांग की गई. शासकीय तंत्रनिकेतन महाविद्यालय ब्रम्हपुरी में नागभीड़, आरमोरी, भिवापुर, वड़सा, तलोधी, सिंदेवाही जैसे स्थानों से लगभग 200-250 विद्यार्थी पढ़ने के लिए आवागमन करते हैं. बस से यात्रा के दौरान कुछ स्थानों पर सुपरफास्ट बसों का स्टापेज नहीं होने से विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विद्यार्थियों को काफी समय तक सामान्य बस की प्रतीक्षा करनी पड़ती है या विद्यार्थियों को पैदल ख्रिस्तानंद चौक तक आना पड़ता है. इससे उन्हें काफी परेशानी होकर पढ़ाई पर असर हो रहा है.