विदर्भ राज्य आंदोलन समिति की ओर से विदर्भ राज्य की मांग के लिए गांधी जयंती पर 2 अकटूबर को तहसील स्तर पर आत्मक्लेश अनशन आंदोलन किया जाएगा. सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होने वाले आंदोलन में नागरिकों से बड़ी संख्या में शामिल रहने की अपील समिति ने की है.
राजुरा, कोरपना, जिवती और गोंडपिपरी तहसील कार्यालय के सामने सुबह 10 बजे से आंदोलन की शुरुआत होगी. लगभग 110 वर्ष पुरानी विदर्भ राज्य की मांग है.
राजुरा में आंदोलन का नेतृत्व प्राचार्य अनिल ठाकुरवार, रमेश नले, प्रभाकर ढवस, भाऊ किन्नाके, दिलीप देरकर, मधुकर चिंचोलकर, दीपाली हिंगाणे, नरेंद्र काकड़े, कपिल इद्दे, कोरपना में प्रभाकर दिवे, अरुण नवले, नीलकंठ कोरांगे, अविनाश मुसले, रमाकांत मालेकर, सुभाष मालेकर, रवींद्र गोखरे, मदन सातपुते, गोंडपिपरी में मुकेश वानोडे, राजेश कवठे, व्यंकटेश मल्लेलवार, रमेश धुडसे, अरुण वासलवार, भारत खामनकर और जिवती में शब्बीर शेख, देवीदास वारे, नारायण माने, नरसिंह हामने, रमेश पुरी, सायसराव कुंडगिर आदि नेता करेंगे.
2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर विदर्भ के सभी 11 जिलों की 120 तहसीलों में एक दिवसीय आत्मक्लेश आंदोलन किया जाएगा.