चंद्रपूर/ब्रम्हपुरी/प्रतिनिधी:
विद्युत वितरण कम्पनी के नागभीड़ कार्यालय अंतर्गत हुक डालकर बिजली चोरी करनेवाले 4 लोगों पर मामला दर्ज किया है. फिलहाल उन्हें जुर्माना लगाया गया है. जुर्माना नहीं भरने पर उनके खिलाफ फौजदारी मामला दर्ज किया जाएगा. नागभीड़ शाखा कार्यालय अंतर्गत शालिक जांभुले, कुंडलिक कुडे, सोमेश्वर राऊत और मौशी में मुर्गी पालन का व्यवसाय करनेवाले जीवराज फटिंग पर बिजली कानून 2003 की धारा 126 के अंतर्गत कार्रवाई की गई. कलम 135 अंतर्गत मूल पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है.
मौशी निवासी दिलीप मानापुरे ने लगभग 25 वर्ष पूर्व अपने खेत में सीडीसीसी बैंक, शाखा पाहार्णी में पांच लाख रुपये का कर्ज लेकर मुर्गी पालन केन्द्र शुरू किया और कृषि पंप के बिजली मीटर से बिजली का व्यवसायिक उपयोग कर रहे थे. लगभग 2 वर्ष पूर्व उन्होंने मुर्गी पालन केन्द्र जीवराज फटिंग को किराये से दिया. इस दौरान उन्होंने कृषिपंप की बिजली खंडित कर दिलीप मानापुरे पर 52,230 रुपये का जुर्माना लगाया. इसके बाद भी हुक डालकर बिजली चोरी किए जाने से नागभीड़ कार्यालय के सहायक अभियंता नरेश बुरडकर ने यह कार्यवाही की. दिलीप मानापुरे ने मुर्गी पालन केन्द्र के लिए लिए गए पांच लाख के कर्ज को भी अदा नहीं किए जाने से बैंक ने जब्ती की कार्रवाई भी की है.