जिला शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से शहर के 17 प्रभागों में नए मतदाता पंजीयन व प्रोजेक्ट शक्ति पंजीयन अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान प्रभारी किशोर गजभिये ने प्रभाग में लगाए गए बूथ को भेंट देकर पंजीयन अभियान का जायजा लिया. अभियान के दौरान 2,000 से अधिक मतदाताओं ने पंजीयन किया. सैकड़ों युवाओं शक्ति एप द्वारा कांग्रेस से जुड़े.
कांग्रेस पार्षद सुनीता लोढिया, अमजद अली इराणी, संगीता भोयर, अनिल सुरपाम, हरिदास लांडे, राजू दास, गौतम चिकाटे, नितिन नंदिगमवार, अजय खंडेलवार, विकास टिकेदार, दीपक काटकोजवर, प्रकाश अधिकारी, सुरेश आत्राम, बंडू लांजेवार, मनोज वासेकर, अशपक शेख, राजेंद्र वाघाड़े, विट्ठल धांदरे आदि ने प्रयास किया. प्रभारी गजभिये ने रेस्ट हाउस में सभी कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ नए मतदाता पंजीयन व प्रोजेक्ट शक्ति पंजीकर को लेकर समीक्षा बैठक ली. इस अवसर पर सुभाषसिंह गौर, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष चित्रा डांगे, महिला शहराध्यक्ष सुनीता अग्रवाल, शिवाराव, राजू रेड्डी, हरीष कोत्तावार, राजेश अड्डूर, विनोद दत्तात्रय, महेश मेंढे, शालिनी भगत, संजय रत्नपारखी, रूचित दवे, बंडोपंथ तातावार, वंदना भागवत, अरविंद मडावी, एजाज, युसूफ, केशव रामटेके, श्याम राजुरकर, अनिता चवरे आदि उपस्थित थे.