वे को ली कामगार वसहति में दो महीनो से स्वच्छता अभियान बंद।
घुग्घुस - वे को ली वणी परिक्षेत्र में ही सब से अधिक कामगार वसहति परिसर में पिछले दो महीनो से साफ सफाई बन्द रहने से कूड़ादान पेटी में क्षमता से अधिक् कचरा होचुका है।इस कचरे में फालतू जानवर चरते देखा जा सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर,गांधी नगर,सुभाष नगर,राजीव नगर,इंदिरा नगर,शास्त्री नगर कॉलोनी परिसर में पिछले दो महीनो से सफाई नहो ने से इस कचरे में फल फूल तहे विशेरि जानलेवा कीटाणु घरो में प्रवेश कर स्वस्त पर बुरा परिणाम निर्माण कररहे है।इन वे को ली वसहति में पच हजार से भी अधिक इंसान निवासित है इन में से 70 प्रतिशत लोग ह्रदय रोग,चर्म रोग,धमा जय सी जानलेवा भिमारियों से पहले से ही जंज रहे है। वे को ली वणी क्षेत्र के सब से बड़ी कामगार वसहति में स्वच्छतापर यहाँ के अला बड़े अधिकारी , यूनियन वा घुग्घुस ग्राम पंचायत के लोग अनदेखी कर 5000 पाँच हजार नागरी कोण की स्वस्त के साथ खिलवाड़ कररहे है