সংবাদ শিরোনাম
লোডিং...
Menu

Wednesday, January 16, 2019

बर्ड फ्लू के नाम से घबराये पोल्ट्री फार्मर्स;बर्ड फ्लू एक अफवा

बिक्रम में 3 हजार मुर्गियों के मरने की शिकायत के बाद जांच में पुष्टि
पटना जू के 26 सैंपल फिर भेजे गए भोपाल, जारी है दवा का छिड़काव

पटना/संवाददाता:
 राजधानी सहित बिक्रम से लिए गए मुर्गियों के नमूनों की जांच में बर्ड फ्लू का वायरस नहीं मिला, पिछले दिनों बिक्रम में 3 हजार मुर्गियों के मरने की शिकायत मिली थी, शिकायत के बाद पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने संजय गांधी जैविक उद्यान, केंद्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र, राजाबाजार के पोल्ट्री फार्म से मुर्गियों और अन्य पक्षियों के सैंपल जांच के लिए राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भोपाल भेजा था। संस्थान ने इन सभी नमूनों में एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) के वायरस नहीं पाया। यह जानकारी सूचना व प्रसार के सहायक निदेशक डॉ. दिवाकर प्रसाद ने दी,

संजय गांधी जैविक उद्यान में एवियन इनफ्लूएंजा के प्रकोप के मद्देनजर मंगलवार को फिर 26 सैंपल हवाई जहाज से राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान भोपाल भेजा गया। माना जा रहा है कि इस रिपोर्ट में सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही पटना जू दर्शकों के लिए खोल दिया जाएगा,

चार-पांच दिनों में रिपोर्ट आ जाएगी, उसके बाद जल्द ही जू को आम दर्शकों के लिए खोलने की घोषणा होगी,इस बीच मंगलवार को उद्यान के जंतु प्रक्षेत्र में गैंडा केज, इंडियन गौर केज, हाथी केज व घड़ियाल केज के भीतरी व बाहरी भाग में चारो और संक्रमण खत्म करने के लिए दवा का छिड़काव किया गया। जू के डायरेक्टर ने बताया कि जो सैंपल भेजा गया है, उसकी रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। फिलहाल उद्यान के सभी अन्य पक्षी व जानवर स्वस्थ एवं सुरक्षित हैं.अगर बर्ड फ्लू डीटेक्त भी हो जाये तो पोल्ट्री फार्मर्स ने सतर्क रहनेकि आवश्यकता है,
(दैनिक भास्कर कि रिपोर्ट)
आ गया रिपोर्ट;बर्ड फ्लू नही मिला
संजय गांधी जैविक उद्यान (चिड़ियाघर) से राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, आनंदनगर (भोपाल) में भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट मंगलवार की शाम आ गई। चिड़ियाघर में अब बर्ड फ्लू का असर नहीं है। 31 दिसंबर को 26 पक्षियों के ब्लड सैंपल, पानी और मिट्टी के सैंपल जांच को भेजे गए थे। तीसरा सैंपल 15 जनवरी को भोपाल भेजने की तिथि तय की गई है। इसमें भी बर्ड फ्लू का असर नहीं रहने पर उद्यान को खोलने की प्रक्रिया शुरू होगी।

25 दिसंबर से ही बंद चिड़ियाघर के 20 जनवरी के आसपास खुलने की संभावना है। 6 से 19 दिसंबर के बीच पटना जू में छह मोर की मौत हो गई थी। भोपाल से सैंपल जांच की रिपोर्ट आने पर 24 दिसंबर को देर शाम चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी। इसके बाद उद्यान निदेशक अमित कुमार विदेश दौरे से बीच में लौट आए तथा 25 दिसंबर की सुबह से उद्यान के दोनों गेटों में ताला बंद करा दिए। सूचना रात में ही चस्पा दी गई कि अपरिहार्य कारणों से अनिश्चितकाल के लिए चिड़ियाघर बंद कर दिया गया है। चिड़ियाघर में अब तक सात मोर और एक फीजेंट की मौत हो चुकी है। विशेषज्ञों के निर्देशानुसार बर्ड फ्लू के वायरस को रोकने के लिए अभी भी बचाव कार्य चल रहा है। पशुपालन मंत्रालय सहित कई केंद्रीय टीमें भ्रमण कर स्थिति का जायजा ले चुकी हैं। उद्यान निदेशक अमित कुमार ने बताया कि विशेषज्ञों के दिए निर्देशों के अनुसार संक्रमणमुक्त बनाए रखने का नियमित रूप से कार्य चलते रहेगा।(जागरण)


बर्ड फ्लू के लिए इमेज परिणाम

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.